दर्दे दिल की दवा चाहते हैं प्यार ऐसा की उम्र भर वफा चाहते हैं अगर भूल से कोई गलती हो जाए तुम्हारी प्यार भरी मीठी सजा चाहते हैं
यूं ही नहीं भरोसा टूटा है उसके कई बार वादों से मुकरने के बाद एहसास हुआ है कि प्यार झूठा है कुछ अच्छा बदलाव के इंतजार में हर पल खुद को बर्बाद किए जा रहा हूं
Hindi shayari sangrah |
मैं वफ़ा के लिए तरसता रहा हूं इश्क की गलियों में भटकता रहा हूं ख्वाहिशों के पन्ने अधूरे रहे हर वक्त प्यार को तड़पता रहा हूं
Hindi shayari
Love shayari |
अगर मोहब्बत है तो साफ कहने में क्यों कतराने लगी हो इधर-उधर बहकाने लगी हो शक की सभी दीवारें तोड़ दो बेहद इश्क करने लगा हूं अब आजमाना छोड़ दो
जो अब तक इशारों में बात होती रही है खुलकर अपनी चाहतों का इजहार चाहता हूं इंतजार में वक्त गुजारना मुश्किल हो रहा है तुम्हारी सभी ख्वाहिशों से रूबरू होना चाहता हूं
बेहद मोहब्बत करने लगा हूं बिना दीदार कहीं चैन रहता नहीं है इश्क में उम्र भर के लिए खो जाने का इरादा है आजकल कहीं और मन लगता नहीं है
Shero shayari
Love shayari |
यादों में मन डूबा हुआ है मीठी मीठी बातों में दिल चुराने लगी हो खुशियों का एहसास मिलने लगा है मेरे धड़कनों में समाने लगी हो
ऐसा लगने लगा है मैं प्यार करने लगा हूं मुलाकात हो जाए दिल की बात हो जाए उस हसीन लम्हे का इंतजार करने लगा हूं जब अपनी ख्वाहिशों का इजहार हो जाए
जब रूठने के बाद भी उम्मीद न टूटे कि वह मनाने आएंगे तो समझ लेना सच्ची मोहब्बत की शुरुआत हो गई है अब इस रिश्ते की डोर पर चाहे जितना भी जोर डालोगे उतना ही प्यार बढ़ता चला जाएगा
Shayari sangrah
Love shayari |
पहली मोहब्बत का असर हो रहा है इशारों इशारों में प्यार हर पहर हो रहा है दोस्ती में जिस हकीकत से अनजान था खुशियों का मुकाम मिलने लगा है आजकल मन हर खबर से रूबरू हो रहा है
जब इश्क की आग बराबर लगी है फिर अपनी ख्वाहिशों को मुकाम देने में देर न करो खुलकर मोहब्बत करो यह जो प्रेम का रिश्ता है इसमें कोई खोट न रखो
मोहब्बत नहीं है तो साफ कह दो इधर-उधर घुमाने से क्या फायदा हम दोनों के बीच में कुछ होगा भी नहीं और फैल जाएगा अफवाहों का रायता