सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

Love shayari photos

Hindi shayari

shayari

shayari

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हिंदी शायरी संग्रह/Hindi shayari Sangrah/लव शेरो शायरी/love shero shayari

दर्दे दिल की दवा चाहते हैं प्यार ऐसा की उम्र भर वफा चाहते हैं अगर भूल से कोई गलती हो जाए तुम्हारी प्यार भरी मीठी सजा चाहते हैं यूं ही नहीं भरोसा टूटा है उसके कई बार वादों से मुकरने के बाद एहसास हुआ है कि प्यार झूठा है कुछ अच्छा बदलाव के इंतजार में हर पल खुद को बर्बाद किए जा रहा हूं Hindi shayari sangrah मैं वफ़ा के लिए तरसता रहा हूं इश्क की गलियों में भटकता रहा हूं ख्वाहिशों के पन्ने अधूरे रहे हर वक्त प्यार को तड़पता रहा हूं Hindi shayari Love shayari अगर मोहब्बत है तो साफ कहने में क्यों कतराने लगी हो इधर-उधर बहकाने लगी हो शक की सभी दीवारें तोड़ दो बेहद इश्क करने लगा हूं अब आजमाना छोड़ दो जो अब तक इशारों में बात होती रही है खुलकर अपनी चाहतों का इजहार चाहता हूं इंतजार में वक्त गुजारना मुश्किल हो रहा है तुम्हारी सभी ख्वाहिशों से रूबरू होना चाहता हूं बेहद मोहब्बत करने लगा हूं बिना दीदार कहीं चैन रहता नहीं है इश्क में उम्र भर के लिए खो जाने का इरादा है आजकल कहीं और मन लगता नहीं है Shero shayari Love shayari यादों में मन डूबा हुआ है मीठी मीठी बातों में दिल चुराने लगी हो खुशियों का एह...

तेरी गलियों में आने जाने में जो इजाफा हुआ है

 तेरी गलियों में आने जाने में जो इजाफा हुआ है यह तुम्हें पाने की चाहत है तेरी मोहब्बत इधर खींच लाती है घूमता रहता हूं उसी ख्वाबों ख्यालों की दुनिया में आपके होठों की मुस्कान ने जो मुझसे वादा किया है  आसमान छू लो हमने अपनी ख्वाहिशों को नया मुकाम देने की बहुत कोशिश की है तो महसूस हुआ जहां हमने मेहनत की है उसका लाभ मिला है मंजिले आसान नहीं होती पाव घिस जाते हैं उसे अपना बनाने में  अपने दिल की सतह पर हम शब्दों की चौपाल लगाए बैठे हैं इसमें अपनी हर मुस्कान का राज छुपाए बैठे हैं वफा की राहों में मुझे मंजिल नहीं मिली तूफान थम गया मगर किनारा नहीं मिला जिसकी चाहत थी मुझे सहारा नहीं मिला उसकी मोहब्बत में हम इस कदर खो गए कुछ भी याद नहीं रहता मुझे आजकल

Shayari Sangrah | Hindi shayari Photos | Love shayari | girlfriend shayari

शायरी संग्रह | हिंदी शायरी फोटोस | लव शायरी | गर्लफ्रेंड शायरी मुझ पर हक जताने लगी है मेरी गर्लफ्रेंड पत्नी की तरह व्यवहार लाने लगी है खुशियों में हर पल जीने लगा हूं जिंदगी का भरपूर मजा लेने लगा हूं  दिल तो दे दिया है अब जान लोगी क्या, वक्त रहते मेरे मोहब्बत को पहचान लोगी क्या, मैंने माना मिलन अभी अधूरा है सच कहो सब कुछ अपना मान लोगी क्या मेरे गुस्ताखियों की जमानत दे गई जिस प्यार की ख्वाहिश थी वह अमानत दे गई सभी मुश्किलों का सफाया हुआ है जिंदगी में सच्ची मोहब्बत का मानक दे गई मैं टूटकर बिखर जाऊंगा अपने वादों से मुकरने लगी हो हैरान हूं पहले हद से ज्यादा प्यार करती थी कौन सी वजह है जो बदलने लगी हो तुम्हारी मीठी मीठी बातों की गहराई में गोते लगाने लगा हूं मेरे ख्वाबों खयालों में कुछ इस तरह शामिल हो चुकी हो अब तुम बिन एक पल भी जीना गवारा नहीं है एहसानों की कीमत चुकाकर जाएंगे आपकी खुशियों के लिए आखिरी सांस तक लगाकर जाएंगे सच्ची इंसानियत क्या होती है सबको इस असलियत से रूबरू कराकर जाएंगे Shayari Sangrah 1. Shayari sangrah 2.  हिंदी शायरी 3.  हिंदी शायरी   4.  हिंदी मजेद...