सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Shayari Sangrah | Hindi shayari Photos | Love shayari | girlfriend shayari

शायरी संग्रह | हिंदी शायरी फोटोस | लव शायरी | गर्लफ्रेंड शायरी मुझ पर हक जताने लगी है मेरी गर्लफ्रेंड पत्नी की तरह व्यवहार लाने लगी है खुशियों में हर पल जीने लगा हूं जिंदगी का भरपूर मजा लेने लगा हूं  दिल तो दे दिया है अब जान लोगी क्या, वक्त रहते मेरे मोहब्बत को पहचान लोगी क्या, मैंने माना मिलन अभी अधूरा है सच कहो सब कुछ अपना मान लोगी क्या मेरे गुस्ताखियों की जमानत दे गई जिस प्यार की ख्वाहिश थी वह अमानत दे गई सभी मुश्किलों का सफाया हुआ है जिंदगी में सच्ची मोहब्बत का मानक दे गई मैं टूटकर बिखर जाऊंगा अपने वादों से मुकरने लगी हो हैरान हूं पहले हद से ज्यादा प्यार करती थी कौन सी वजह है जो बदलने लगी हो तुम्हारी मीठी मीठी बातों की गहराई में गोते लगाने लगा हूं मेरे ख्वाबों खयालों में कुछ इस तरह शामिल हो चुकी हो अब तुम बिन एक पल भी जीना गवारा नहीं है एहसानों की कीमत चुकाकर जाएंगे आपकी खुशियों के लिए आखिरी सांस तक लगाकर जाएंगे सच्ची इंसानियत क्या होती है सबको इस असलियत से रूबरू कराकर जाएंगे Shayari Sangrah 1. Shayari sangrah 2.  हिंदी शायरी 3.  हिंदी शायरी   4.  हिंदी मजेद...